विजयादशमी पर्व आज, रामजी की निकलेगी सवारी, घरों व मंदिरों में होगी शस्त्रों की पूजा 

बाड़मेर
असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी बुधवार को जिलेभर में मनाया जाएगा। इस अवसर पर घरों व मंदिरों में शस्त्र पूजा की जाएगी। शहर के आदर्श स्टेडियम में नगर परिषद की ओर से शाम को रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस बार रावण व मेघनाद के साथ ही कुंभकरण का भी पुतला दहन किया जाएगा। दहन से पहले स्टेडियम मैदान में आतिशबाजी की जाएगी। रावण दहन कार्यक्रम को लेकर कारीगर पुतला निर्माण व आतिशबाजी की तैयारी में जुटे रहे। वहीं जिले के अन्य क्षेत्रों में भी विजयादशमी को लेकर रावण का पुतला दहन किया जाएगा। इसको लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह है। 

रामजी की निकलेगी सवारी:श्री रामलीला कमेटी की ओर से करवाई जा रही रामलीला मंचन के कलाकार शोभायात्रा के रूप में शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आदर्श स्टेडियम पहुंचेंगे। सुमेर गोशाला से निकलने वाली रामजी की सवारी में मुख्य रूप से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व सीता के साथ ही वीर हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी। वहीं इसके साथ ही वानर सेना चलेगी। 

रावण की आंखों से निकलेंगे आंसू: रामजी की सवारी के आदर्श स्टेडियम पहुंचने पर अतिथि श्रीराम का रूप धरे कलाकार का तिलक लगा स्वागत करेंगे। इसके बाद शोरगर मैदान व आकाश में आतिशबाजी के विभिन्न दृश्य प्रस्तुत करेंगे। रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतलों में भी बड़ी मात्रा में बारूद भरा गया है, जो दहन के साथ आतिशबाजी की कला के साथ निकलेगा। वहीं इस बार रावण की आंखों से आंसू निकलेंगे, जो आकर्षण का केंद्र होगा। रावण का पुतला 25 फीट, मेघनाद का पुतला २१ फीट व कुंभकरण का पुतला १८ फीट ऊंचा बनाया गया है। रावण दहन कार्यक्रम को लेकर स्टेडियम परिसर में दर्शकों के बैठने के लिए भी इंतजाम किए गए हैं। 

शस्त्रों की होगी पूजा: विजयादशमी के उपलक्ष्य पर घरों व मंदिरों में शुभ मुहूर्त में शस्त्रों की पूजा की जाएगी। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पारंपरिक व अन्य शस्त्रों की विधिवत पूजा की जाएगी। इसको लेकर मंगलवार को घरों व मंदिरों में तैयारी की गई। 

कलम की करेंगे पूजा: राजपूत युवा संगठन के सदस्य विजयादशमी पर्व के मौके पर गांधीनगर स्थित श्री राजपूत सभा भवन में कलम की पूजा करेंगे। डूंगरसिंह गोरडिय़ा ने बताया कि इस बार संगठन ने तलवार व अन्य शस्त्रों की पूजा नहीं कर आधुनिक शस्त्र कलम (पेन) की पूजा करने का निर्णय लिया गया है। पंडित महेश कुमार मंत्रोच्चार के साथ कलम की पूजा संपन्न करवाएंगे। इस मौके संगठन के प्रदेश संरक्षक किशोरसिंह कानोड़ उपस्थित रहेंगे। जिला महासचिव कमलसिंह खारिया ने आमजन और युवाओं से अधिकाधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top