'मालिक बनो' यात्रा का गांवों में स्वागत किया
बाड़मेर
कोलायत विधायक देवीसिंह भाटी की मालिक बनो यात्रा मंगलवार को बसिया क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंची। जहां पर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने भाटी का गर्मजोशी से स्वागत किया। भाडली में सभा को संबोधित करते हुए देवीसिंह भाटी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने ओरण, गोचर, तालाबों की पायतन की जमीन रखी थी। जिसे सरकार द्वारा कंपनियों को बेचा जा रहा है। हम इस जमीन का एक फीट हिस्सा भी कंपनियों को नहीं जाने देंगे। जनहित के नाम पर सरकार जमीन अवाप्त कर रही है। उन्होंने कहा कि जब सरकार सभी कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों को पेंशन देती है तो किसान को पेंशन क्यों नहीं मिलती। सरकार उद्योग के लिए हाथों हाथ जमीन देती है लेकिन किसानों को बिजली कनेक्शन देने में देर की जाती है।
पूर्व सरपंच गिराब गुलाबसिंह राठौड़ व विधायक ने कहा कि बाड़मेर जिले के 39 गांवों में डीएनपी क्षेत्र होने से मूलभूत सुविधाएं भी विकसित नहीं हो रही है। भाटी ने झिझनियाली व भाडली में सभा करने के साथ कई गांवों का दौरान किया। इस मौके पर सम के उप प्रधान हाथीसिंह मूलाणा, जिला परिषद सदस्य गणपतसिंह भाटी समेत बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें