कलाकारों के सम्मान के साथ गरबा का समापन
बाड़मेर।
नगर में मां सच्चियाय कमेटी की ओर से आयोजित गरबा महोत्सव का मंगलवार रात्रि को समापन हो गया। इस दौरान गरबा में भाग लेने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया।
शास्त्रीनगर में सच्चियाय माता मंदिर प्रागंण में चल रहे गरबा महोत्सव का समापन समाजसेवी द्वारकाराम, मोहनलाल बृजवाल,किनाराम परिहार, गणेश चौधरी, गणेश सोनी एवं श्रवण सिंह के आतिथ्य में हुआ। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है। इस दौरान गरबा में भाग लेने वाले कलाकारों को मोहनलाल बृजवाल परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तेजाराम गवीर, संपत कुमार पन्नू समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। गरबा के उपरांत नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें