साथियों के पैरों तले कुचलकर छात्रा की मौत 
मूण्डवा। 
मूण्डवा में एक निजी स्कूल की छुट्टी के बाद बस में सीट के लिए मची भगदड़ में शुक्रवार को दूसरी कक्षा की छात्रा खुशबू की अन्य बच्चों के पैरों तले कुचलने से मौत हो गई।
बच्ची मूलत: डूंगरपुर जिले की रहने वाली थी और यहां जनाणा निवासी अपनी बुआ के पास रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसकी बुआ शांता डामोर यहां एएनएम है। पुलिस के अनुसार दोपहर में मूंडवा के नेहरू आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय की छुट्टी के बाद काफी बच्चे स्कूल के ही पिछवाड़े में खड़े घर जाने के लिए स्कूल बस के वापस आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही स्कूल बस एक फेरा लगा आई तो बच्चों में सीट पर बैठने के लिए भगदड़ मच गई। 
इस भगदड़ में डूंगरपुर जिले के चुंडावाड़ा आदीवासी क्षेत्र की बालिका खुशबू पुत्री दिनेश डामोर नीचे गिर गई और अन्य बच्चों के पैरों तले रौंदी गई। उसे घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर उसकी बुआ शांता डामोर और काफी संख्या में ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे।

यहां खुश्बू की मौत का समाचार सुन उसकी बुआ बेसुध हो गई। देर शाम उपखंड अधिकारी पुष्पादेवी पंवार भी चिकित्सालय पहुंची। उनको छात्राओं ने बताया कि छुट्टी के समय बच्चों के पास अध्यापक मौजूद नहीं थे तथा बस में सीट पर बैठने के लिए भागमभाग में खुशबू नीचे गिर गई और दब गई।

विद्यालय प्रशासन की लापरवाही
खुशबू की बुआ शांता ने होश में आने पर विद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और दुर्घटना की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर विद्यालय प्रधानाध्यापक रोहिताश्व ने भी हादसे का कारण लापरवाही माना है। 

जांच जारी है
स्कूल में छुट्टी के समय भगदड़ होने से बच्ची की मौत होने की जानकारी दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। प्रथम दृष्टया विद्यालय प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। जांच के बाद ही पूरी जानकारी मिल सकेगी। अनिल विश्नोई, थानाधिकारी, मूण्डवा

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top