गडकरी का इस्तीफा नहीं 

नई दिल्ली। वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों का सामना कर रहे भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के बचाव में पूूरी भाजपा एकजुट हो गई है। शुक्रवार को यहां गडकरी के निवास पर पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक के बाद पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि पूरी भाजपा गडकरी के साथ है। साथ ही पार्टी ने अध्यक्ष पद से उनके इस्तीफे की पेशकश संबंधी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया।

बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि गडकरी पहले भी जांच की बात कह चुके हैं। यहां आकर उन्होंने पदाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया। इस पर सभी ने उनका साथ देने का फैसला किया। बैठक में पार्टी की लोेकसभा में नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में नेता अरूण जेटली सहित सभी महामंत्री और पार्टी प्रवक्ता मौजूद थे। इससे पूर्व गडकरी ने वरिष नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। हालांकि पार्टी ने एकजुटता शाम को दिखाई। इसकी पटकथा गडकरी के नागपुर छोड़ने से पहले लिखी जा चुकी थी। 


संघ ही बना संकटमोचक
संघ के वरिष पदाधिकारियों ने आडवाणी और सुषमा स्वराज सरीखे वरिष नेताओं को फोन पर निर्देश दिया कि पूरी पार्टी गडकरी के बचाव में उतरे। इसके बाद ही दिल्ली की बैठक की रूपरेखा बनी। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि मीडिया में प्रसारित गडकरी के इस्तीफे की खबरें पूरी तरह बेबुनियाद और निराधार हैं। गडकरी पार्टी के अध्यक्ष हैं और बने रहेंगे। गडकरी शनिवार को हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top