शर्मा के अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोग 
जयपुर। 
राजस्थान की राजनीति के पुरोधा रहे गुजरात के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता 87 वष्ाीüय पंडित नवल किशोर शर्मा (बाउजी) का सोमवार रात फोर्टिस एस्कार्ट अस्पताल में निधन हो गया। मंगलवार सुबह पार्थिव देह को उनके जनता कॉलोनी स्थित आवास पर ले जाया गया,जहां बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शनों के लिए उमड़े। शवयात्रा दोपहर बाद साढ़े तीन बजे उनके आवास से आदर्श नगर श्मशान घाट के लिए रवाना होगी। 

naval-kishor-sharmaअंतिम दर्शनों के लिए लगा तांता
पं. शर्मा के निधन का समाचार सुन कर उनके आवास पर मंत्रियों,विधायकों,सांसदों,स्थानीय नेताओं के पहंुचने का सिलसिला शुरू हो गया है। साथ ही नवल किशोर का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार कराने संबंधी प्रस्ताव भी पारित हुआ। मंगलवार सुबह नवल किशोर के पार्थिव शरीर को निजी अस्पताल से उनके जनता कॉलोनी स्थित आवास पहुंचाया गया। जहां आमजन के दर्शनार्थ उनकी देह को रखा गया है। सुबह से नवल किशोर को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो का तांता लगा रहा। केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी जोशी,पूर्व विदेश मंत्री नटवरसिंह,नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल,चिकित्सा मंत्री एए खान उर्फ दुर्रू मियां,हज कमेटी चेयरमैन सलीम कागजी के अलावा अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ,ट्रैफिक पुलिस आयुक्त लता मनोज कुमार ने पं नवल किशोर शर्मा की पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित किए। पं शर्मा लंबे समय से फेफड़ों के संक्रमण से ग्रसित थे। 


1 दिन का राजकीय शोक,अवकाश
राज्य मंत्रिपरिष्ाद के सदस्यों की बैठक मंगलवार सुबह दस बजे शासन सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई। बैठक में वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता नवलकिशोर शर्मा के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके तहत मंगलवार को एक दिन के लिए राजकीय शोक घोçष्ात करते हुए अवकाश करने और उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से करने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक के बाद सीएम अशोक गहलोत सहित सभी लोग शर्मा के घर पहुंचे और श्रद्धासुमन अर्पित किए।


दलगत राजनीति से ऊपर थे: राजे
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शर्मा के निधन को कांग्रेस के लिए ही नहीं पूरे प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। राजे ने कहा कि शर्मा ने हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम किया। फेफड़ों में संक्रमण से पीडित शर्मा करीब 25 दिन से अस्पताल में भर्ती थे। पिछले 15 दिनों से वे जीवन रक्षक उपकरणों पर थे। सोमवार को राज्यपाल माग्रेüट आल्वा भी उनका हाल-चाल जानने अस्पताल गई थीं।

शर्मा का राजनीतिक सफर
गुजरात के राज्यपाल (2004-09)
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री 1985-86
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री-1984 
सांसद-1968,1971,1980,1984,1996 (दौसा,अलवर,जयपुर)
विधायक-जयपुर ग्रामीण (1998),
दौसा नपा अध्यक्ष,प्रधान (1961-65)

जन्म : 5 जुलाई 1925
निधन: 8 अक्टूबर 2012
शिक्षा-बीए. एलएलबी. जयपुर के महाराजा कॉलेज व आगरा विवि से
पेशा-वकालत और कृषि
पिता-पं. मूलचंद
पत्नी-मुन्नी देवी
संतान-दो पुत्र




0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top