प्रतियोगिताओं में बच्चों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए 

जैसलमेर
सांईकृपा के्रडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की ओर से आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं का रविवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष दिनेशपालसिंह ने की। तथा मुख्य अतिथि के रुप में जिला शिक्षा अधिकारी स्वरुपसिंह राणावत एवं विशिष्ठ अतिथि साहित्कार दीनदयाल ओझा, नगरपरिषद के उप सभापति जगदीश चूरा, दानसिंह मोहता एवं सुनिता सज्जनसिंह भाटी थी। 
सांईकृपा के निदेशक प्रयागसिंह ने बताया कि जैसलमेर शहर के 49 स्कूलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें 5 हजार 356 बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय व अध्यापकों का चयन किया गया है। कुल 106 संभागियों को पुरस्कृत किया गया। 
सांईकृपा के अध्यक्ष सुरेन्द्रपालसिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए नॉन रेजिडेंट विलेजर ऑफ मारवाड योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य मारवाड के गांव के उन लोगों को गांवों से जोडऩा है जो व्यवसाय या अनय कारणों से वहां से चले गए थे। इसके तहत इन्हें योजना से जोड़कर ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का हल कर उसका विकास करना है। 
साहित्कार दीनदयाल ओझा ने कहा कि बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी ने सांईकृपा की पहल पर आभार प्रकट करते हुए प्रोत्साहित किया। नगरपरिषद के उपसभापति एवं लिटिल हार्ट स्कूल की प्राचार्य सुनिता सज्जनसिंह ने संस्था के कार्य की प्रशंसा करते हुए भविष्य में सहयोग देने की बात कही। समारोह के दौरान अतिथियों, प्रतियोगिताओं एवं सहयोग देने वालों को मेडल एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top