यूपीए से समर्थन पर आज होगा फैसला 
लखनऊ। 
बहुजन समाज पार्टी यूपीए सरकार को समर्थन देती रहेगी या नहीं,आज इसका फैसला हो जाएगा। बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ये फैसला होगा। गौरतलब है कि बसपा यूपीए को बाहर से समर्थन दे रही है। कांग्रेस को उम्मीद है कि बसपा सरकार से समर्थन वापस नहीं लेगी। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने उम्मीद जताई है कि बसपा का समर्थन जारी रहेगा। 
मायावती ने मंगलवार को कहा था कि 2014 से पहले लोकसभा चुनाव हो सकते है। उन्होंने समर्थकों से चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा था। लखनऊ के रमाबाई मैदान में ैरैली को सम्बोधित करते हुए मायावती ने कहा कि केन्द्र सरकार जिस तरह से फैसले ले रही है,उससे उनकी पार्टी को यूपीए को समर्थन जारी रखने पर सोचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मायावती ने रिटेल में एफडीआई का विरोध करते हुए कहा कि इससे किसानों और छोटे व्यापारियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। 

कांग्रेस से हो गई है डील
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की बसपा से डील हो गई है। कांग्रेस ने बसपा को कैबिनेट में बड़ा मंत्रालय देने की पेशकश की है। सूत्रों के मुताबिक बसपा मध्यावधि चुनाव के पक्ष में नहीं है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के चुनाव में सपा को भारी सफलता मिली थी। इसके चलते मायावती को लगता है कि जल्द चुनाव होने से उनकी पार्टी को नुकसान होगा। 

सपा ने भी नहीं खोले हैं पत्ते
रिटेल में एफडीआई के मुद्दे पर यूपीए सरकार से समर्थन लेने वाली तृणमूल कांग्रेस ने संसद में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही है। तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर समाजवादी पार्टी समर्थन दे तो वह संसद में अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है। सपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। सपा भी यूपीए को बाहर से समर्थन दे रही है। अगर सपा को लगेगा कि सरकार गिर सकती है तभी वह समर्थन वापस लेने पर फैसला करेगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top