ममता नहीं गिरा पाएगी सरकार!
नई दिल्ली।
डीएमके ने किया समर्थन से इनकार
तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि अगर समाजवादी पार्टी साथ दे तो वह रिटेल में एफडीआई के विरोध में संसद में अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है। सपा ने अभी तक ममता को कोई जवाब नहीं दिया है। उधर डीएम ने साफ कर दिया है कि वह अविश्वास प्रस्ताव का किसी भी हाल में समर्थन नहीं करेगी। तृणमूल कांग्रेस के यूपीए से समर्थन वापस लेने के बाद डीएमके यूपीए की सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी है।
यूपीए की बसपा से डील
सूत्रों के मुताबिक बसपा ने भी संकेत दे दिए हैं कि उसकी जल्द चुनाव कराने में कोई दिलचस्पी नहीं है। कहा जा रहा है कि यूपीए की बसपा से डील हो चुकी है। बसपा सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है। कांग्रेस के नेता बसपा को सरकार में शामिल होने के लिए मना रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस ने बसपा को कैबिनेट में बड़ा मंत्रालय देने की पेशकश की है। सभी की नजरें 9 अक्टूबर को होने वाली बसपा की कार्यसमिति की बैठक पर लगी है। इसमें बसपा अपना रूख साफ कर सकती है।
सपा ने नहीं खोले पत्ते
अविश्वास प्रस्ताव लाने पर सपा समर्थन करेगी या नहीं,पार्टी ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है। हाला ही में यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि इस बारे में फैसला सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ही लेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें