स्वच्छता से ही स्वस्थ जीवन जी सकते हैं: शुक्ला 
समदड़ी/सिवाना 
स्वच्छता से ही स्वस्थ जीवन जीया जा सकता है। इसलिए हमें दैनिक कार्य में स्वच्छता को अपनाते हुए सभी को सीख दें कि स्वस्थ रहे। यह विचार विकास अधिकारी अभिलाषा शुक्ला ने जिले में संचालित निर्मल भारत अभियान अंतर्गत राउप्रावि जैसाराम ढाणी गुंगरोट में छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ व्यक्ति की ही समाज में कद्र होती है। पंचायत प्रसार अधिकारी हरीसिंह लाडला ने छात्रों के हाथ धुलाकर कांच की गिलास द्वारा गंदगी व सफाई में अंतर बताकर कहा कि गंदे हाथ से पानी पीने व खाना खाने से कीटाणु शरीर में प्रवेश करते हैं। जिससे रोग उत्पन्न होते हैं। विकास अधिकारी शुक्ला ने स्कूल के स्वच्छता सप्ताह की समीक्षा की तथा स्कूल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शाला प्रधान नारायण से जानकारी प्राप्त की। 
इसी तरह राउप्रावि सिवाना व मैला मैदान स्कूल में पंचायत प्रचार अधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का संदेश दिया व स्वच्छ छात्रों को डंडी वाले लोटे पारितोषिक के रूप में वितरित किए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी गणपतसिंह खींची, संस्था प्रधान नारायणसिंह खींची व प्रधानाध्यापक पन्नेसिंह शेखावत व प्रेमसिंह भाटी ने विचार व्यक्त करते हुए स्वच्छ रहने का संदेश दिया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top