राधा-कृष्ण ने खेली पुष्प होली 
बाड़मेर
जांगिड़ पंचायत भवन में जांगिड़ महिला मंडल की ओर से आयोजित की जा रही श्रीमदभागवत कथा के छठे दिन महंत लक्ष्मणदास ने रासलीला व महारास का वर्णन किया। प्रवचन के दौरान भगवान श्रीकृष्ण और राधा ने पुष्प होली खेली। महाराज ने कंस वध, मथुरागमन, उद्धव चरित्र की झांकी प्रस्तुत की गई। महंत ने प्रवचन के दौरान रुक्मिणी विवाह की सुंदर जीवंत झांकी का प्रदर्शन किया जिसे देख श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। मुख्य यजमान गोपालदास ने बताया कि आज की आरती का लाभ घनश्याम हेमाजी मांडण, राजेंद्र, शंकरलाल एवं दिनेश गौड़ ने लिया। प्रसाद व्यवस्था भंवरलाल, देवीसिंह एवं मनीष अग्रवाल की ओर से की गई। कथा में कार्यकर्ता राजेंद्र कुमार, भरत बामणिया, भरत कुलरिया, ललित, रमेश कुलरिया, सवाई कुलरिया, किशन कुलरिया व अरुण ने सहयोग दिया। शुक्रवार को कथा में सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, शुकदेव विदाई एवं श्रीमद भागवत पोथी शोभायात्रा का आयोजन होगा। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top