बोर्डर पर जवानों के साथ रोमांचित हुआ स्काउट दल
गडरारोड/बाड़मेर
राजस्थान स्काउट गाइड दल गुरुवार शाम सवा छह बजे भारत-पाक की सरहद पर स्थित अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन मुनाबाव पर बीएसएफ के जवानों से रूबरू हुआ। 105 सदस्य दल ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि किस तरह से बीएसएफ के जवान कठिन परिस्थितियों में भी हमारे मुल्क की सरहद पर तैनात रहकर सुरक्षा करते हैं। दल ने जवानों के जीने की जीवन शैली को करीब से परखा। अंतरराष्ट्रीय सरहद पर पाक के 0 प्वाइंट रेलवे स्टेशन को भी निहारा। उसके बाद मुनाबाव फारवर्ड चौकी पर बीएसएफ जवानों की टी पार्टी का कार्यक्रम था जिसमें गाइड्स ने जवानों की कलाई पर राखी बांधकर सुरक्षा का संकल्प लिया। बीएसएफ के कमांडेंट 107 वाहनी बटालियन के लाला के के लाल, सहायक कमांडेंट एन.एल चौधरी, आर.के नागर, सहायक समादेष्टा अशोक कुमार, इंस्पेक्टर बी.एस. राणा, जॉइंट सेक्रेट्री स्काउट वंदना, प्रहलाद सिंह उपस्थित थे।
थार के मखमली धोरों पर सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के देशभक्ति गीतों पर स्काउट गाइड के पैर थिरक उठे। वहीं बीकानेर स्काउट मंडल की प्रस्तुतियां रोचक रही तथा बाड़मेर स्काउट दल ने लोकगीत चिरमी प्रस्तुत कर समा ही बांध दिया। इसी तरह प्रतापगढ़ स्काउट दल की बालिका ने देशभक्ति गीत पर थिरकते हुए लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने के लिए मजबूर कर दिया। जोधपुर एवं उदयपुर स्काउट मंडल ने लोगों को देर रात तक बैठने को मजबूर कर दिया। वहीं अंतरराष्ट्रीय कलाकार सतार खां पार्टी ने राजस्थानी लोक गीत निंबूड़ा-निंबूड़ा गाकर खूब वाहवाही बटोरी। साथ ही राउमावि. जैसिन्धर की बालिकाओं ने स्वागत गीत गाकर मेहमानों की आवभगत की। इस कार्यक्रम में शिव एसडीएम नखतदान बारहठ, शिव तहसीलदार प्यारेलाल सोंठवाल, गडरा नायब तहसीलदार तुलछाराम विश्नोई, गडरा थानाधिकारी हुकमाराम, जैसिन्धर स्टेशन सरपंच नवाब खां, खलीफे की बावड़ी सरपंच रोशन खां, पंचायत समिति सदस्य सुभान खां, समाजसेवी जुसबखां, बामसेफ जिलाध्यक्ष नरसाराम मेघवाल, हल्का पटवारी मीठालाल मीणा, शिव सेवादल अध्यक्ष नंदकिशोर, राणासर सरपंच गोपीदेवी, आई डब्लू, एमपी अध्यक्ष खुदादाद सहित कई गणमान्य नागरिक, ग्रामीण महिलाएं तथा आसपास के सरहदी गांव एवं ढाणियों से आए ग्रामीण मौजूद थे। मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षक नखतमल ने किया। अंत में सरपंच नवाब खां ने उपस्थित अतिथियों एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें