वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और हटाने के लिए कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
जयपुर
अब राज्य में कोई भी व्यक्ति वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने, हटवाने और संशोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा। निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक दिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि 15 अक्टूबर से मतदाता सूचियों को अपडेट करने के लिए निर्वाचन विभाग अभियान चलाएगा। इस अभियान के दौरान हर बूथ पर बीएलओ के जरिए मतदाता सूची में नाम हटाने या जुड़वाने के आवेदन दिए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के जरिए भी नाम जुड़वाने की सुविधा होगी। पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान हर विधानसभा क्षेत्रवार मिलने वाले आवेदनों को हर दिन निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर डाला जाएगा, ताकि आपत्ति होने पर उनमें संशोधन किया जा सके। राजनीतिक पार्टियों के बूथ लेवल एजेंट एक दिन में 10 आवेदन दे सकेंगे।
मतदाता सूचियों को अपडेट करने के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 15 अक्टूबर को मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन होगा, 10 नवंबर तक इन पर आपत्तियां सुनी जाएंगी। 20 से 23 अक्टूबर तक वार्ड सभा और ग्राम सभाओं में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का सत्यापन होगा। 3 दिसंबर तक आपत्तियों का निपटारा करने के बाद 5 जनवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन होगा।
मतदाता बनने के लिए 14.98 लाख ने किया आवेदन
5 जुलाई से 8 अगस्त तक निर्वाचन विभाग ने बीएलओ के जरिए मतदाता सूची से नाम हटाने और जोडऩे के लिए घर-घर जाकर सत्यापन कराया गया। इस सत्यापन के दौरान मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 14,98,987 लोगों के आवेदन मिले हैं।
राज्य में 2676 नए पोलिंग बूथ बने, अब हुए 45,413 पोलिंग बूथ
मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन करने से पहले सभी विधानसभा क्षेत्रों में पोलिंग बूथों का पुनर्गठन किया गया। इसके बाद राज्य में 2676 नए पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, अब राज्य में 45,413 पोलिंग बूथ हो गए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें