वनस्थली पहुंची महिला आयोग की टीम
जयपुर/निवाई। 
वनस्थली विद्यापीठ कॉलेज में कथित दुष्कर्म की आग की लपटे शुक्रवार को राजधानी जयपुर पहुंच गई। राजस्थान यूनिवर्सिटी महारानी कॉलेज की स्टूडेंट्स वनस्थली में स्टूडेंट्स से रेप मामले में प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतर आईं और रास्ता जाम कर दिया। 
vansthali-vidyapeeth-girlsउधर,मामले की जांच के लिए राज्य महिला आयोग की एक टीम शुक्रवार को यूनिवर्सिटी पहुंची। टीम के साथ आयोग की अध्यक्ष लाडकुमारी जैन और जांच समिति की अध्यक्ष प्रो.पवन सुराणा भी मौके मौजूद हैं। आयोग की ओर से गठित जांच समिति की टीम आंदोलन पर उतरी स्टूडेंट्स से बातचीत कर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। 
उल्लेखनीय है कि टोंक के निवाई उपखंड क्षेत्र स्थित वनस्थली विद्यापीठ में दो छात्राओं से कथित दुष्कर्म को लेकर गुस्साई कॉलेज गल्र्स गुरूवार से हंगामा कर रही हैं। शुक्रवार सुबह 10 बजे प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी कैम्पस में घुस गई और नारेबाजी करने लगीं। हालांकि,इस दौरान उनमें दो गुट साफ नजर आए। 

आयोग ने गठित की जांच समिति
कथित दुष्कर्म के मामले की जांच के लिए राज्य महिला आयोग ने एक जांच समिति का गठन किया है। प्रो. पवन सुराणा की अध्यक्षता वाली इस समिति की एक टीम मौक पर पहुंची चुकी है और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस महानिरीक्षक ने मानी गड़बड़ी की बात
एक गुट कुलपति के समर्थन में नारेबाजी करता हुआ परिसर के अंदर ही धरने पर बैठ गया,जबकि दूसरा गुट गेट के पास ही धरना देकर बैठ गया। छात्राओं के आक्रोश को देखते हुए कलक्टर व एसपी को पिछले हिस्से से परिसर में दाखिल होना पड़ा। एडीजी कपिल गर्ग भी निवाई पहुंच चुके हैं। अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अनिल पालीवाल का कहना है कि छात्राओं के साथ गड़बड़ी के समाचार तो मिले हैं लेकिन अभी तक किसी ने लिखित में रिपोर्ट नहीं दी है। 

पीडित छात्राओं के परिजनों का इंतजार
पालीवाल ने बताया कि पीडित छात्राओं के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। उनके आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। सूत्रों के मुताबिक,शुक्रवार तड़के पुलिस अफसरों ने पीडित छात्रा से मुलाकात भी की और उससे शुरूआती पूछताछ की। हालांकि,छात्राओं ने लिखित में पुलिस को कुछ भी नहीं दिया है। फिलहाल,निवाई स्थित वनस्थली विद्यापीठ के आस-पास पुलिस का भारी जाप्ता तैनात कर दिया है।

अभी भी कमरे में हैं बंद!
सूत्रों के मुताबिक जिस छात्रा ने गुरूवार रात मौखिक रूप से दुष्कर्म की बात कही थी,शुक्रवार को वह पलट गई। छात्राओं का कहना है कि उस पर दबाव बनाकर बयान लिया जा रहा है। कुछ छात्राएं आरोप लगा रही हैं कि पीडिता को दोबारा कमरे में बंद कर दिया गया है। 

कोई भी आ जाता है

छात्राओं ने आरोप लगाया है कि स्थानीय ग्रामीण कभी भी हॉस्टल में प्रवेश कर जाते हैं और हॉस्टल प्रबंधन कोई रोक-टोक नहीं करता है। कहा जा रहा है कि तीन-चार दिन पहले रात्रि में मूवी शो के दौरान ही ऎसी घटना की बात सामने आई थी। जिसके बाद वार्डन से शिकायत की गई लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। 

मुख्य सचिव सीके मैथ्यू ने बताया कि संभागीय आयुक्त,कलक्टर,आईजी व एसपी मौके पर मौजूद हैं। ये लोग पीडित से मिलकर जो रिपोर्ट सरकार को भेजेंगे। उस पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। उधर अजमेर की संभागीय आयुक्त किरण सोनी का कहना है कि किसी तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। रात को छात्राएं हॉस्टल में लौट गई थी,फिलहाल छात्राओं से बातचीत की कोशिश की जा रही है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top