ट्रक चालक की बीवी को भगा ले गया पुलिसवाला!
जयपुर। 
गांधी नगर थाने पर इस्तागासे के जरिए दर्ज हुए मामले में एक ट्रक चालक ने पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी के खिलाफ उसकी पत्नी के साथ नाजायज संबंध बनाने और बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है। 
मालवीय नगर निवासी ट्रक चालक मोहन सिंह के मुताबिक, कुछ महीने पहले ट्रक चलाने के दौरान उसकी मुलाकात आमेर थाने पर तैनात पुलिसकर्मी दिनेश उर्फ जिनेश भाटी के साथ हुई थी। इसके बाद दोनों में अक्सर बातचीत और मुलाकात होती रही। इसी दौरान पुलिसकर्मी ने ट्रक खरीदने की बात कहते हुए इस पर चालक के बतौर मोहन सिंह को काम करने के लिए कहा। मोहन सिंह उसके इस ऑफर पर राजी हो गया। 
Jaipurnewsकुछ दिनों बाद पुलिसकर्मी ने ट्रक खरीद लिया और उस पर मोहन को चालक नियुक्त कर दिया। मोहन सिंह के मुताबिक, इसके बाद पुलिसकर्मी ने चालक के घर पर नियमित रूप से आना जाना शुरू कर दिया। उसके न होने पर भी वह घर आने लगा और उसकी पत्नी के साथ संपर्क बढ़ा लिया। 

अचानक गायब हो गई पत्नी
ट्रक चालक के मुताबिक, एक दिन उसे पता चला कि उसकी पत्नी घर पर नहीं है। उसने तलाशा, तो घर से जेवर-नकदी भी गायब मिली। मोहन सिंह के मुताबिक, उसे आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि वो ही पुलिसवाला उसके घर आया था, जो अक्सर आता रहता है। वही उसकी पत्नी को कहीं ले गया है। पुलिस के अनुसार, वादी मोहन सिंह ने पुलिसकर्मी पर उसकी पत्नी के साथ नाजायज संबंध बनाने और उसे बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है। मोहन सिंह ने यह भी कहा है कि उसके घर से इस दौरान पौने दो लाख रूपए नकद व जेवर भी गायब हुए हैं।

शुरूआती जांच में सामने आया
मामले की जांच कर रहे गांधी नगर थाना प्रभारी राजेश मलिक के अनुसार, शुरूआती पड़ताल में जानकारी मिली है कि हाल ही आरोपी पुलिसकर्मी अपनी पत्नी व तीन बच्चों को छोड़ कर ट्रक चालक की पत्नी के साथ ही रह रहा है। जबकि ट्रक चालक की पत्नी भी अपने दो बच्चों को छोड़ कर उसके साथ रह रही है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top