विधानसभा स्थगित,बेनीवाल बहाल
जयपुर।
भाजपा विधायक का निलंबन बहाल
विधानसभा स्थगन से पहले सत्ता पक्ष की ओर से सदन से निलंबित खींवसर(नागौर) से विधायक हनुमान बेनीवाल की अब तक की निलंबन अवधी पर्याप्त मानते हुए बहाली का प्रस्ताव रखा। सरकारी मुख्य सचेतक रघु शर्मा की ओर से रखे गई इस प्रस्ताव को सदन ने मंजूर करते हुए हनुमान बेनीवाल का निलंबन बहाल कर दिया। उल्लेखनीय है कि बजट सत्र के दौरान 17 अप्रेल को स्वास्थ्य राज्य मंत्री राजकुमार शर्मा के साथ दुर्व्यवहार के बाद बेनीवाल को 1 साल के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया था।
विधानसभा अध्यक्ष ने रखा शोक प्रस्ताव
विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने शोक प्रस्ताव रखते हुए दिवंगत व्यक्तियों द्वारा राजनैतिक,सामाजिक व अन्य क्षेत्रों में दी गई सेवाओं की सराहना की। शेखावत ने गुजरात के पूर्व राज्यपाल श्री नवल किशोर शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि गांधीवादी विचारधारा से प्रेरित रहे श्री शर्मा आदिवासियों के उत्थान,अस्पृश्यता निवारण एवं खादी ग्रामोत्थान के क्षेत्र में सक्रिय रहे। पत्रकारिता में रूचि रखने वाले शर्मा ने 'सोशलिस्ट इण्डिया' एवं 'सोशलिस्ट भारत' का सम्पादन किया और दैनिक समाचार पत्रों में स्तम्भकार भी रहे। वे केंद्र सरकार में वित्त,पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के राज्यमंत्री भी रहे। उत्तर प्रदेश एवं ओडिशा के पूर्व राज्यपाल बी.सत्यनारायण रेड्डी,सिक्किम एवं गोवा के पूर्व राज्यपाल केदारनाथ साहनी,पूर्व राज्यमंत्री भंवर सिंह डांगावास,मान्धाता सिंह,पूर्व विधायक मोहनलाल बारूपाल,यशवन्त सिंह रामू,विष्णु प्रकाश बजारी,इंद्रसिंह शेखावत के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया। इसके अलावा 30 जुलाई,2012 को आंधप्रदेश के नेल्लोर स्टेशन के पास रेल हादसे में मारे गए 32 लोगों को भी श्रद्घांजलि अर्पित की गई।
सरकार को घेरेगा विपक्ष
विधानसभा सत्र के पहले दिन बुधवार को प्रतिपक्ष ने विधायक दल की बैठक में अपनी व्यूहरचना बना ली है और गुरूवार से सदन में उसका रूख आक्रामक रहेगा। इस सत्र में प्रतिपक्ष की ओर से सरकार की घेराबंदी की पूरी तैयारी है।वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा व डीएलएफ से जुड़े जमीन प्रकरण और खुदरा बाजार में एफडीआई के मुद्दे उठाएगा। उधर,सत्ता पक्ष ने मुकाबले के लिए कमर कस ली है और वह भी भाजपा से जुड़े भ्रष्टाचार के प्रकरण उठाएगा।
ये होंगे मुद्दे
वाड्रा को बीकानेर व अन्य जगह जमीन का आवंटन
सरकार में भ्रष्टाचार
खुदरा बाजार में एफडीआई
बिजली परियोजनाओं में घपला
बिजली दरों में बढ़ोतरी
जल बहाव क्षेत्र में सरकार से आवंटित जमीन से बेदखली से पहले पुनर्वास
लचर कानून व्यवस्था
किसानों व अन्य श्रेणियों को पूरी बिजली नहीं मिलना
पाक विस्थापित हिन्दुओं को शरणार्थी का दर्जा
नकली बीजों का वितरण
कांग्रेस देगी चुनौती
सरकारी मुख्य सचेतक रघु शर्मा का कहना है कि विपक्ष के आरोपों का सत्ता पक्ष मुकाबला करेगा। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार सुबह 10 बजे विधानसभा में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दिवंगत पूर्व उपराष्ट्रपति भ्ौरोंसिंह शेखावत,भाजपा नेता कैलाश मेघवाल की ओर से अपनी ही सरकार पर लगाए आरोपों के साथ ही भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण व कर्नाटक से जुड़े भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए गए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें