प्रधानमंत्री ने दिए मेरिटोरियस अवॉर्ड
जयपुर।
'आधार' की दूसरी वर्षगांठ पर आधार समर्थित प्रणाली का शुभारंभ के मौके पर प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने प्रतिभाओं के सम्मान में मेरिटोरियस अवॉड प्रदान किए। इनमें मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत एग्जाम टॉपर्स को लैपटॉप्स और मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप अवॉड भी दिए गए।
कला संकाय की टॉपर अशिमा वर्मा को प्रधानमंत्री के हाथों लैपटाप मिला। लैपटॉप पाने वालों में कॉमर्स के टॉपर शुभव विजय और साइंस के टॉपर अनुजा गुप्ता भी शामिल थे। इस मौके पर राज्य सरकार की विकलांगों के लिए नई योजना के तहत मोजमाबाद के सत्यनारायण जाट,साली गांव के रतनलाल जाट और हरबक्शपुरा के हरफूल मीणा को स्कूटी प्रदान की गई। समारोह में इंदिरा आवास योजना के तहत बिरलाराम को 25 हजार का चैक भी दिया गया।
9 अघिकारियों को उत्कृष्ट सेवाओं पुरस्कार
दूदू में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आधार गवर्नेस के राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिए गए। पहला पुरस्कार झारखंड के जिला अघिकारी अमिताभ कौशल को दिया गया। दूसरा पुरस्कार आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिलाधिकारी नीतू कुमारी और संयुक्त जिला अधिकारी बाबू अहमद को संयुक्त रूप से दिया गया,जबकि तीसरा पुरस्कार महाराष्ट्र किे ओरंगाबाद जिला अघिकारी कुणाल कुमार को प्रदान किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें