ये हैं आधार कार्ड के फायदे
जयपुर।
आधार कार्ड केंद्र सरकार की ओर से हर आदमी को दिया जाने वाला आई कार्ड यानी पहचान पत्र है। किसी भी काम के लिए जिसमें पहचान की जरूरत है वहां आधार कार्ड काम आएगा। आधार कार्ड पर 12 अंकों का एक यूनिक नंबर लिखा होता है। इस योजना की शुरूआत सितंबर 2010 में हुई थी। अब तक 21 करोड़ आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं।
आधार कार्ड में मौजूद जानकारी की वजह से किसी भी काम के लिए बाकी दस्तावेजों की कॉपी देने की परेशानी से निजात मिल जाएगी। यानी इसके जरिए पासपोर्ट से लेकर राशन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस तक बन जाएंगे।
यही नहीं इसके जरिए बैंक खाते भी आसानी से खुल सकेंगे। सब्सिडी से लेकर योजना का लाभ उठाने के लिए भी ये कार्ड काम आएगा। वे लोग जो काम के लिए दूसरे शहरों में जाते हैं और जिनके पास पहचान का जरिया नहीं होता है उनको इस कार्ड से बड़ा फायदा होगा।
रोजगार के लिए भी आधार कार्ड के जरिए रजिस्टर करवा सकते हैं। आधार कार्ड में लोगों का बैंक अकाउंट भी दर्ज होगा, जिससे सब्सिडी पाने के हकदार लोगों को सरकार सीधे बैंक एकाउंट में पैसा डाल सकती है। पेंशन,गैस सिलेण्डर और स्कॉलरशिप,राशन जैसी छह योजनाओं से जुड़ी सब्सिडी आधार कार्ड के आधार पर ही दी जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें