साढ़े 4 घंटे की यात्रा,20 मिनट एयरपोर्ट पर
जयपुर।
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह करीब साढ़े चार घंटे की राजस्थान यात्रा पर आए हुए हैं। आधार कार्ड की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर दूदू कस्बे में आयोजित समारोह में शिरकत के बाद वे जयपुर लौट आए हैं और अब करीब 3 बजे तक राजभवन में रूकने वाले हैं।
20 मिनट एयरपोर्ट पर रूकना पड़ा
सुबह 10.15 बजे विशेष विमान से दिल्ली से रवाना होने के बाद वे 11.05 बजे जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से 11.10 बजे सांगानेर हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर से दूदू रवानगी का समय था,लेकिन तकनीकी कारणों से उन्हें एयरपोर्ट पर ही 20 मिनट रूकना पड़ा और दूदू के लिए करीब 11.30 बजे रवाना हुए। हालांकि पूर्ववत कार्यक्रम के तहत उनके हैलिकॉप्टर 11.40 बजे दूदू पहुंच गए।
राजभवन में दोपहर का भोज
पीएम और यूपीए अध्यक्ष दूदू में 11.50 से दोपहर 12.55 तक करीब एक घंटे के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दूदू से जयपुर के रवाना हुए। हैलीकॉप्टर से सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचकर वहां से सिविल लाइन्स स्थित राजभवन पहुंचेंगे और दोपहर भोज लेंगे। राजभवन से 3 बजे हवाई अड्डे के लिए रवाना होकर 3.30 बजे दिल्ली लौट जाएंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें