पार्षद बोले करोड़ों की जमीन पर काबिज हो गए अतिक्रमी
जैसलमेर
शहर के पार्षदों ने शहर में बढ़ रहे अतिक्रमणों को लेकर रोष जताया है। इस संबंध में एक दर्जन से अधिक पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत की शीघ्र ही कार्रवाई करने की मांग की है। शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर भाजपा व कांग्रेस के पार्षद एकजुट नजर आ रहे हैं। शहर के हित में इन पार्षदों ने अतिक्रमणों के खिलाफ शीघ्र ही कार्रवाई करने की मांग की है। सोमवार को पार्षद गिरिश व्यास, हरिसिंह सोढ़ा, उगमसिंह, खीमसिंह, मगन सैन, शांति चूरा, अरूणा देवड़ा, मेघराजसिंह, प्रताप खत्री, आनंद व्यास, गोपालसिंह सहित अनेक पार्षद कलेक्टर शुचि त्यागी से मिले और पूरे मामले से अवगत करवाया।
रातों रात हो रहे हैं अतिक्रमण : पार्षद गिरिश व्यास तथा उगमसिंह ने बताया कि शहर की कच्ची बस्तियों में इन दिनों रातों रात अतिक्रमण हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगरपरिषद के अधिकारियों का कहना है कि कलेक्टर मैडम ने अतिक्रमण हटाने का मना कर रखा है। इसलिए कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस पर कलेक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि गफूर भट्टा क्षेत्र में कुछ शिकायतें आई थी इसलिए केवल उसी क्षेत्र का मना कर रखा था। पार्षदों ने बताया कि ऐसे में रातों रात अतिक्रमण हो रहे हैं और शहर की हर कच्ची बस्ती में पिछले एक सप्ताह में 50 से ज्यादा झौंपे खड़े हो गए हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें