'मैं जब बोलता हूं तो लोग कहते हैं, कांग्रेस में कलह है'
जोधपुर.
शहर विधानसभा क्षेत्र के सिवांचीगेट स्थित बोहरों की मासनी माता मंदिर में आयोजित कांग्रेस बूथ कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को खरी-खरी सुनाते हुए आगामी चुनाव में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की। कार्यक्रम में शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सईद अंसारी ने जब बूथों पर काम करने वाले एजेंट के हाथ खड़े करवाए तो बहुत कम कार्यकर्ताओं ने ही हाथ उठाए। इस पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि अभी हमारी स्थिति बहुत कमजोर है। इसलिए पहले हमें बूथ को मजबूत करना होगा।
जब बोलता हूं तो लोग कहते हैं कि कांग्रेस में कलह हो गई है। इसलिए किसी भी नेता या कार्यकर्ता ने अनुशासनहीनता की या अपने आपको नहीं सुधारा तो ठीक नहीं होगा। कार्यक्रम में जेडीए चेयरमैन राजेंद्रसिंह सोलंकी ने कहा कि इस बार सूरसागर से 16 हजार तथा शहर विधानसभा से 12 हजार लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कट गए। इसमें बीएलओ की गलती है या नहीं। इसका कोई पता नहीं है।
पीसीसी सचिव व शहर प्रभारी वेदप्रकाश सोलंकी ने फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की। बीसूका जिला उपाध्यक्ष जुगल काबरा ने कहा कि अगर किसी मतदाता को अपना नाम जुड़वाना है तो वह फार्म संख्या छह भरकर यह कार्रवाई जनवरी 2013 तक कर सकता है। वहीं नाम हटवाना है तो फार्म संख्या सात भर कर देना होगा।
इसी प्रकार 21 व 28 अक्टूबर तथा 4 नवंबर को वार्ड सभाओं का आयोजन होगा, जिसमें मतदाताओं के काटे गए नामों को पढ़कर सुनाया जाएगा। उपमहापौर न्याज मोहम्मद ने कहा कि हमारे पास वोटर कार्ड नहीं हैं। इसलिए आज क्या है, इसे छोड़कर यह तैयारी करनी चाहिए कि कल क्या होगा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान
बूथ लेवल अभिकत्र्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों व उसकी जानकारी देने के उद्देश्य से रविवार को पालरोड स्थित स्पाइसी किचन में मंडोर ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष हीराराम मेघवाल ने कहा कि 15 अक्टूबर से तैयार होने वाली मतदाता सूची के लिए बीएलए बीएलओ के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में डलवाएं। बैठक में मंडोर प्रधान रुघाराम चौधरी, परसाराम विश्नोई, मोतीलाल बेरू, मोहनलाल परिहार, मोतीलाल राखेचा ने बूथ लेवल एजेंटों को मतदाता सूचियों को पूर्ण करवाने, यूथ कांग्रेस सदस्यता अभियान चलाने तथा कांग्रेस शासन में हुए विकास कार्यो की जानकारी देने की अपील की। नाव को लेकर अभी से कमर कस लें।
बूथ स्तर के कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ : सोलंकी
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व जोधपुर के सह प्रभारी वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। हमें इन कार्यकर्ताओं को महत्व देना चाहिए। सोलंकी रविवार को सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। सूरसागर समन्वयक बाबूलाल गहलोत विशिष्ट अतिथि थे।
सभी लेना चाहते हैं पद: सोलंकी
जेडीए चेयरमैन राजेंद्रसिंह सोलंकी ने कहा कि पद तो सभी लेना चाहते हैं, फिर चाहे वह सत्ता में हो या संगठन में। होना यह चाहिए कि पद पर रह कर लोगों का भला करें। इससे ही कांग्रेस आगे बढ़ेगी। वे रविवार को कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की पहली बार आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। पीसीसी सचिव अनिल टाटिया, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सलीम खान, डॉ.अजय त्रिवेदी व हरेंद्रसिंह राठौड़ ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में प्रीतम शर्मा, लियाकत अली आदि मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें