सलमान खुर्शीद बन सकते हैं विदेश मंत्री
नई दिल्ली।
रविवार को केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में फेरबदल हो सकता है। शुक्रवार को इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मुलाकात हो सकती है। निजी चैनलों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक संभावित फेरबदल में विदेश मंत्री एसएम कृष्णा की छुट्टी तय मानी जा रही है और उन्हें फिर से राज्यपाल बनाया जा सकता है।
राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,श्रीकांत जेना और हरीश रावत को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। कोयला आवंटन घोटाले के आरोपों में घेरे सुबोधकांत सहाय की छुट्टी तय मानी जा रही है जबकि कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का विभाग बदला जा सकता है। एनसीपी कोटे से मंत्री अगाथा संगमा की भी छुट्टी तय है। एनसीपी नेता तारिक अनवर,ज्योति मिर्धा,जयंती नटराजन,मनीष तिवारी,राज बब्बर,अब्दुल खान चौधरी,प्रदीप भट्टाचार्य को मंत्री बनाया जा सकता है। पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल हुए अभिनेता चिरंजीवी को भी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें