जसपाल भट्टी की सड़क हादसे में मौत
जालंधर।
भट्टी का बेटा जसराज कार चला रहा था। वह भी इस दुर्घटना में घायल हो गया। फिल्म की एक्ट्रेस सुरील गौतम भी हादसे में घायल हुई है। दोनों को जालंधर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शर्मा के मुताबिक जसपाल भट्टी पिछले कई दिनों से अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दौरे कर रहे थे।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे भट्टी
जसपाल भट्टी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। टेलीविजन और फिल्मों के जरिए हास्य अभिनेता के रूप में मशहूर भट्टी को 80 के दशक में तब लोकप्रियता मिली जब तब दूरदर्शन पर उनका शो उल्टा-पुल्टा बेहद लोकप्रिय हुआ था।
हालांकि भट्टी की पहचान बतौर कार्टूनिस्ट तब बनी जब उन्होंने चंडीगढ़ के एक अंग्रेजी दैनिक में काम करना शुरू किया। हालांकि बाद में वो अखबार छोड़ टीवी की दुनिया में रम गए। 90 के दशक में उनका एक सीरियल फ्लॉप शो आया जो बेहद लोकप्रिय हुआ।
राजनीतिक मुद्दों पर फौरन नुक्कड़ नाटक करने और महंगाई और दूसरे सामाजिक मुद्दों पर जन जागरण अभियान अनूठे अंदाज में चलाकर उन्होंने अपनी संवेदनशीलता का कई बार परिचय दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें