ओम बन्ना की एलबम का विमोचन 
बाड़मेर 
ओम बन्ना पर निर्मित एलबम ओम बन्ना परचो देवे मारवाड़ में का विमोचन चौहटन के ओम बन्ना मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हिंदुसिंह राठौड़ ने विमोचन किया। एलबम निर्माता मोतीसिंह मारूड़ी ने बताया कि इस एलबम में कुल 8 भजन हैं जिन्हें प्रसिद्ध लोक गायक जामत खां ने प्रस्तुत किए हैं। इस एलबम के माध्यम से ओम बन्ना की गाथा को ओम बन्ना के सभी भक्तों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है। इस मौके पर गुलाबसिंह, रावताराम,सोहनसिंह, टीलसिंह, हाकमसिंह, जसवंतसिंह, के सहित कई लोग मौजूद थे।

1 comments:

  1. आप के द्वारा निर्मित एलबम ओम बन्ना को सच्ची श्रदाजंली है !

    जवाब देंहटाएं

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top