अजमेर में गोदाम में आग,5 करोड़ स्वाह
अजमेर। अजमेर के केसरगंज इलाके में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे ट्रांसपोर्ट कंपनियों के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग से करीब पांच करोड़ रूपए के नुकसान की खबर है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
इससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आग ने ट्रांसपोर्ट कंपनियों के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कंपनियां मौके पर पहुंची। कई घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें