अजमेर में गोदाम में आग,5 करोड़ स्वाह 
अजमेर। अजमेर के केसरगंज इलाके में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे ट्रांसपोर्ट कंपनियों के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग से करीब पांच करोड़ रूपए के नुकसान की खबर है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। 
सूत्रों के मुताबिक केसरगंज इलाके के ईदगाह ग्राउंड पर चार ट्रांसपोर्ट कंपनियों ने अपना गोदाम बना रखा था। इस गोदाम के पास ही केमिकल कंपनी का भी गोदाम है। इसमें चार गैस सिलेण्डर रखे हुए थे। शार्ट सर्किट के कारण लगी आग से तीन सिलेण्डर फट गए। 

इससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आग ने ट्रांसपोर्ट कंपनियों के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कंपनियां मौके पर पहुंची। कई घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top