"बिना शादी सेक्स चाहता था कांडा"
नई दिल्ली।
गीतिका शर्मा सुसाइड मामले में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा की मुश्किलें बढ़ने वाली है। मामले में आरोपी अरूणा चड्ढा ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि कांडा के गीतिका से अवैध संबंध थे। गीतिका लगातार कांडा पर शादी के लिए दबाव बना रही थी लेकिन वह इससे बच रहा था। पुलिस ने अरूणा के बयान को कोर्ट में रख दिया है।
गीतिका से अरूणा ने कहा था कि वह कांडा पर जबरन शादी के लिए दबाव न बनाएं। जब कांडा ने शादी करने से मना कर दिया तो गीतिका ने ऑफिस आना बंद कर दिया। वह करीब ढाई महीने तक ऑफिस नहीं आई। गीतिका और अरूणा कांडा की एमडीएलआर कंपनी में काम करती थी।
गीतिका को एमबीए की पढ़ाई के लिए एमडीएलआर की ओर से जो स्पॉन्सरशिप दी गई थी उसको लौटाने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा था। इसके अलावा गीतिको को एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष पद छोड़ने के लिए कहा गया था। स्कूल चलाने के लिए हाल ही में यह सोसायटी बनाई गई थी। गीतिका ने ऎसा करने से मना कर दिया। कांडा के शादी से इनकार करने पर गीतिका ने उससे मिलना भी बंद कर दिया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें