डेक्कन चार्जर्स बर्खास्त
मुंबई।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल से डेक्कन चार्जर्स को बर्खास्त कर दिया है। डेक्कन चार्जर्स की मालिकाना हक वाली कंपनी डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग लिमिटेड बीसीसीआई को 100 करोड़ रूपए की बैंक गारंटी देने में नाकाम रही।
उल्लेखनीय है कि बोम्बे हाईकोर्ट ने डेक्कन चार्जर्स की कंपनी को शुक्रवार शाम पांच बजे तक बीसीसीआई को 100 करोड़ की बैंक गारंटी देने को कहा था। लेकिन कोई भी बैंक गारंटी देने के लिए आगे नहीं आया।
गायत्री की डेक्कन को कमला ने खरीदा
बीएसई और एनएसई को दी जानकारी
डीसीएचएलने टीम को बेचने की जानकारी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दे दी है। एक पत्र में बताया गया कि 11 अक्टूबर को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में डेक्कन चार्जर्स को कमला लैण्डमार्क को बेचने का फैसला लिया गया। डेक्कन चार्जर्स को खरीदने में डीसीएचएल से जुड़े टी.वेंकटराम रेड्डी की प्रमुख भूमिका रही थी। गायत्री रेड्डी उनकी बेटी है। जून में डीसीएचएल ने मुंबई स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया था कि कई पार्टियों ने डेक्कन चार्जर्स में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।
नहीं नीलाम हो पाई थी डेक्कन
डीसीएचएल ने 2008 में डेक्कन को 107 मिलियन डॉलर में खरीदा था। हाल ही में डेक्कन चार्जर्स की नीलामी के लिए बोली लगाई गई थी। समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर डेक्कन चार्जर्स की नीलामी के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई थी। इसके बावजूद सिर्फ एक ही कंपनी पीवीपी वेन्चर्स ने बोली लगाई। पीवीपी वेन्चर्स ने 900 करोड़ रूपए की बोली लगाई थी। डीसीएचएल इस पेशकश से संतुष्ट नहीं हुई और ऑफर ठुकरा दिया गया।
खिलाडियों को नहीं दिए थे पैसे
डीसीएचएल वित्तीय सकट से गुजर रही है। आईपीएल के पिछले संस्करण में टीम के खिलाडियों को वेतन तक नहीं दिया गया था। कुछ वक्त पहले कंपनी ने टीम के लिए नया खरीदार जुटाने में बीसीसीआई से ये कहते हुए मदद मांगी थी कि उसके पास टीम चलाने के लिए पैसा नहीं है। कुछ वक्त पहले ऎसी खबरें आई थी कि डीसीएचएल ने धन जुटाने के लिए बीसीसीआई की मंजूरी के बिना ही टीम को दो बैंकों के पास गिरवी रख दिया था।
सिर्फ एक बार बनी आईपीएल चैंपियन
डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल-2 का खिताब जीता था लेकिन इसके बाद टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टीम के मौजूदा कप्तान श्रीलंका के विकेटकीपर और बल्लेबाज कुमार संगाकारा हैं। टीम के कोच हैं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेरेन लेहमैन। डेक्कन चार्जर्स के लिए दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं। इस समय भी टीम में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज डेल स्टेन शामिल हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें