विधानसभा की सीढियों पर विपक्ष का धरना
जयपुर।
विधानसभा सत्र का समय बढ़ाने की मांग करते हुए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)के सभी विधायक नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे के नेतृत्व में विधानसभा में पश्चिमी द्वार पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने हाथों में सरकार विरोधी तख्तियां थाम रखी थीं।
बाड़मेर रिफाइनरी में हिस्से की मांग
नेता प्रतिपक्ष व विधायकों का कहना था कि सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है। सरकार बिजली, पानी, जलस्त्रोतों के अतिक्रमण जैसे मुददों पर चर्चा से भागना चाहती है। धरने में भाजपा के सभी विधायक मौजूद थे। वहीं कांग्रेस के फ्लोर मैनेजमेंट ने विपक्ष की अनुपस्थिति में भी सदन चलाने का फैसला लिया।
सदन शुरू होते ही पवन दुग्गड़ का नाम पुकारा गया, जिसके बाद प्रश्नकाल शुरू हो गया। कर्नल सोनाराम ने बाड़मेर रिफाइनरी से मिल रहे राजस्व में बाड़मेर क्षेत्र के हिस्से का मामला उठाते हुए कहा कि ऎसा नहीं हुआ तो क्षेत्र में पार्टी को नुकसान होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें