जिलास्तर पर हुई स्वास्थ्य विभाग की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला 

बाडमेर। 
पंचायत राज जनप्रतिनिधियों की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला जिला स्वास्थ्य भवन में शुक्रवार को आयोजित हुई। जिला प्रमुख मदनकौर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटरू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलआर गुगरवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमराज सोनी, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह और डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बीएस गहलोत मौजूद थे। कार्यशाला में मुख्यतः विभागीय योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। 
सीएमएचओ डॉ. हेमराज सोनी के मुताबिक कार्यशाला में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तार से जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी गई। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित उप स्वास्थ्य केंद्रों की स्थितियों पर भी चर्चा की गई। जनप्रतिनिधियों को अनटाईड फंड, 24ग7 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई गई। जिला प्रमुख मदनकौर ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि लाडली बेटियों को लक्ष्मी मानते हुए उनको हर क्षेत्र में प्राथमिकता देवें और आमजन को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति सकारात्मक दृश्टिकोण रखते हुए विभाग के साथ सांमजस्य एवं तालमेल के लिए जनप्रतिनिधियों को प्रेरित किया। एसीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह ने परिवार कल्याण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से ही जनसंख्या वृद्धि पर अंकुश लगाया जा सकता है। इस अवसर पर बाडमेर पंचायत समिति प्रधान धाईदेवी, चौहटन प्रधान शम्मा बानो, धोरीमन्ना प्रधान पन्नीदेवी बिश्नोई, शिव प्रधान गंगासिंह राठौड़, सिणधरी प्रधान सोहनलाल भांभू, बालोतरा प्रधान जमनादेवी सहित सरपंच, उपसरपंच व वार्ड पंच आदि मौजूद थे। विभाग की ओर से जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, डीएनओ जयंत चटर्जी, पीसीपीएनडीटी समन्वयक विक्रमसिंह चम्पावत, जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई आदि ने भी विचार व्यक्त किए। 

प्रतिनियुक्तियां निरस्त करवाने की उठी मांग 
विभाग की ओर से आयोजित पंचायती राज आमुखीकरण कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृ़ करने की मांग रखी गई। वहीं जनप्रतिनिधियों ने मांग रखी की जिलास्तर से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप स्वास्थ्य केंद्रों पर की गई प्रतिनियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाए। जिस पर जिला प्रमुख मदनकौर ने शीघ्र ही बैठक कर उक्त समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top