महाराजा अग्रसेन जयंती आज 
बाड़मेर 
महाराजा अग्रसेन जयंती मंगलवार को श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर सुबह अग्रवाल पंचायत भवन से शोभायात्रा निकाली जाएगी। इससे पूर्व सोमवार को जयंती महोत्सव के तहत कई कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। न्यू अग्रोहा फ्रेंड्स ग्रुप की ओर से तीन वर्गों में आयोजित हुई डांस प्रतियोगिता में बच्चों व युवाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
शोभायात्रा में उमड़ेगा आस्था का ज्वार: अग्रवाल पंचायत के सचिव सुरेश मोदी ने बताया कि शोभायात्रा से पहले महाराजा अग्रसेन की आरती व ध्वजारोहण से कार्यक्रमों का आगाज होगा। इसके बाद सुबह नौ बजे शोभायात्रा पंचायत भवन से रवाना होगी, जो गायत्री मंदिर, अहिंसा सर्किल से स्टेशन रोड होते हुए गांधी चौक, पुरानी सब्जी मंडी से होकर वापस गांधी चौक, वैद्यजी की गली, अग्रवालों का मोहल्ला से होकर वापस अग्रवाल पंचायत भवन पहुंचेगी। इसके बाद प्रतिभा सम्मान एवं पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। 
रक्तदान किया: जयंती महोत्सव के मीडिया प्रभारी राजाराम सर्राफ ने बताया कि सोमवार दोपहर अग्रवाल पंचायत भवन में रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समाज के 21 युवाओं ने एक-एक यूनिट ब्लड डोनेट किया। वहीं 34 अन्य लोगों ने रक्त जांच करवाई और जरूरत पडऩे पर रक्तदान करने का संकल्प लिया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top