पड़ोसियों ने सैफ के जश्न में डाला खलल
मुंबई।
प्रत्यक्षदर्शी सतगुरू शरण ने बताया कि पुलिस के जाते ही फिर से संगीत चालू हो गया। हालांकि इस बार आवाज कुछ कम थी। संगीत समारोह में नीतू सिंह,संजय कपूर,सोहा अली खान,कुणाल खेमू सहित कई अन्य मेहमान मौजूद थे।
इससे पहले रविवार को शादी से पहले के डिनर और संगीत में करीना के नए घर के सामने उस समय फैंस की भीड़ जमा हो गई जब उन्हें पता चला कि यहां डिनर चल रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें