96 साल की उम्र में पिता बना
खारखोडा 
(सोनीपत)। चमत्कार होते हैं और रामजीत राघव ने इसे सिद्ध भी कर दिखाया है। राघव का दावा है कि 96 की उम्र में पिता बनने वाले वे दुनिया का सबसे वृद्ध व्यक्ति हैं। इतना ही नहीं राघव दो साल के अंतराल में दूसरी बार पिता बने हैं। राघव पहली बार नवंबर 2010 में पिता बने थे।
पाचं अक्टूबर को राघव की 52 साल की पत्नी शकुंतला देवी ने अपनी दूसरी संतान एक बेटे को जन्म दिया। राघव ने पहले बेटे के जन्म के समय ही एक और बेटे का पिता बनने की ख्वाहिश जाहिर की थी। पहले बेटे का नाम रणजीत रखा है। राघव ने अब अपनी पत्नी की नसबंदी कराने का निर्णय किया है। राघव ने बताया कि 10 साल पहले शकुंतला देवी से मिलने से पहले वे जीवनभर अविवाहित रहे वह ब्रह्मचर्य का पालन किया।
राघव की उम्र हरियाणा सरकार के सामाज कल्याण विभाग में 96 साल दर्ज है। राघव ने एक अखबार को बताया,मैं सुबह पांच बजे उठता हूं तथा रात को आठ बजे से पहले सो जाता हूं। दिन में खेत में काम करता हूं तथा दिन में एक-दो घंटे सोता हूं। जहां तक खान-पान का सवाल है तो मैं दो लीटर गाय का दूध रोज पीता हूं,ताजा हरी सब्जी व चपाती खाता हूं। इससे पहले 2007 में राजस्थान के नानू राम जोगी (90) ने सबसे अधिक उम्र में पिता बनने का दावा किया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top