मुंह छिपा कर भागी हिना?
इस्लामाबाद।
अमरीका से पाकिस्तान लौटी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने मीडिया से कोई बात नहीं की। एयरपोर्ट पर मीडिया उनका इंतजार कर रहा था लेकिन वह मुंह छिपाकर निकल गई। बांग्लादेश के एक समाचार पत्र के मुताबिक हिना ने मीडिया से तो बात करना तो दूर अपना चेहरा दिखाना भी उचित नहीं समझा। हिना एयरपोर्ट से काले शीशे वाली कार में बैठकर घर के लिए निकल गई।
हिना उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब उनके पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो से रोमांस की खबरें सामने आई थी। हिना की इस हरकत पर पाकिस्तान के विदेश सचिव शमसद अहमद ने कहा कि विदेश मंत्री को इस तरह अपना दामन बचाकर नहीं भागना चाहिए था।
उन्हें निडर होकर लोगों के सवालों का सामना करना चाहिए था। विदेश मंत्री सबसे बचना चाहती हैं,इसलिए वह मुंह छुपाकर चली गई। कुछ वक्त पहले पाकिस्तान की विदेश मंत्री जब भारत आई थीं तो पूरा देश उनकी अदाओं पर फिदा हो गया था लेकिन किसी को क्या पता था कि पाकिस्तान में भी उनके कम दीवाने नहीं हैं। यह दीवानगी भुट्टो हाउस तक जा पहुंची।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें