रैना ने पाक क्रिकेटरों को कहा,बेशर्म!
मुंबई। लगता है कि भारतीय खिलाडियों को टीम इण्डिया के टी-20 विश्वकप से बाहर होने का उतना गम नहीं है जितना पाकिस्तान के सेमीफाइनल में हारने से खुशी है। टीम इण्डिया के प्लेयर सुरेश रैना पाकिस्तान को सेमीफाइनल में श्रीलंका से मिली हार से बहुत खुश हैं। रैना ने टि्वट किया है कि एक दो दिन बाद घर गए। वह भी बेशर्म की तरह। बॉय-बॉय पाकिस्तान।
रैना ने आगे लिखा कि बहुत लंबे समय बाद घर लौटे। अब 13 अक्टूबर से शुरू होने वाली टी-20 चैंपियंस लीग का इंतजार है। चैंपियंस लीग में अपनी आईपीएल टीम को ज्वाइन कर बहुत खुशी हो रही है। हालांकि बाद में रैना ने इस टि्वट को हदा दिया। रैन का यह ट्वीट जैसे ही मीडिया ने सामने लाया। रैना को सफाई देने के लिए बाध्य होना पड़ा।
रैना ने अपनी सफाई में ट्वीट किया कि स्मार्टफोन कितने खतरकान होते हैं इस बात का पता मुझे कल उस वक्त लगा जब मेरे भतीजे ने अनाप शनाप ट्वीट कर दिए। मैं एक खिलाड़ी हूं। मैं किसी का अपमान नहीं कर सकता। मैं अपने भतीजे की ओर से किए गए ट्वीट को पहले ही डिलीट कर चुका हैं। ट्वीट से जिन लोगों को दुख पहुंचा उनसे मैं माफी मांगता हूं। मैं किसी का अपमान करने वाला खिलाड़ी नहीं हूं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें