एक रिकॉर्ड जो शायद तोड़ पाए सचिन
नई दिल्ली।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दुनिया भर के रिकॉर्ड तोड़े हैं लेकिन एक ऎसा रिकॉर्ड है जो वह शायद ही तोड़ पाएं। यह रिकॉर्ड है प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर की ओर से लगाई गई सेंचुरी का। सचिन ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया है। इससे गावस्कर के रिकॉर्ड के टूटने की संभावना बनी है लेकिन यह उतना आसान भी नहीं है क्योंकि सचिन नवंबर में क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं।
गावस्कर से चार सेंचुरी पीछे
ये है आंकड़ों का खेल
तेंदुलकर ने 51 टेस्ट सेंचुरी लगाई है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके 27 शतक हैं। कुल मिलाकर उनके 78 शतक हैं। शतकों के मामले में सचिन लिटिल मास्टर से दूसरे स्थान पर हैं।
गावस्कर ने 125 टेस्ट मैचों में 34 सेंचुरी लगाई है। 223 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में उनके 47 शतक हैं। इस तरह 348 प्रथम श्रेणी मैचों में गावस्कर के कुल 81 शतक हैं।
सचिन ने 190 टेस्ट मैचों में 51 शतक लगाए हैं। 104 अन्य प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 27 शतक हैं। इस तरह कुल 277 मैचों में सचिन के कुल 78 शतक हैं।
गावस्कर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 35 टेस्ट शतक लगाए हैं। एक एकदिवसीय शतक लगाया है। तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं। इनमें 51 टेस्ट और 49 वनडे सेंचुरी शामिल है।
गावस्कर ने कुल 108 वनडे मैच खेले हैं। इनमें लिलिट मास्टर के 3092 रन हैं। तेंदुलकर ने 490 मैच खेले हैं। इनमें 15 हजार 550 रन हैं।
गावस्कर ने 223 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 13214 रन बनाए हैं। गावस्कर ने 125 टेस्ट और 108 वनडे मैच खेले हैं। तेंदुलकर ने 63 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 33 हजार 959 रन बनाए हैं।
तेंदुलकर की कुल 78 सेंचुरी है। इनमें 51 टेस्ट शतक,16 रणजी ट्रॉफी के शतक,पांच विदेश दौरों पर लगाए शतक,ईरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से लगाया शतक,काउंटी क्रिकेट में यार्कशायर की ओर से लगाया शतक,दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जॉन के लिए लगाए तीन शतक,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर मैच में मुंबई के लिए लगाया गया शतक शामिल है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें