फौज की दाल के साथ आया गुटखा पकड़ा
नागौर।
वाणिज्य कर विभाग ने बुधवार रात को दिल्ली से जोधपुर जा रहे एक ट्रक में साढ़े तीन लाख रूपए से अघिक राशि का प्रतिबंघित गुटखा पकड़ा है। यह गुटखा दिल्ली से आर्मी के लिए लाई जा रही दालों के साथ बोरों में भरा था। वाणिज्य कर अघिकारी लखाराम चौधरी ने बताया कि चालक की ओर से रूट परिवर्तन किए जाने पर टीम को शक हुआ और उन्होंने ट्रक का तिरपाल हटवाकर देखा। एकबारगी पूछने पर चालक ने ट्रक में दालें होने की बात कही। इस पर विभाग के अघिकारियों ने देखा तो उसमें गुटखे से भरे दस बोरे शामिल थे।
गुटखे प्लास्टिक के सफेद बोरों में भरे थे। वाणिज्य कर विभाग ने यह कार्रवाई वाणिज्य कर चोरी करने वालों पर नियंत्रण के लिए दीपावली के मद्देनजर विशेष्ा अभियान के तहत की है। विभागीय टीम ने जब चालक से इस संबंध में दस्तावेज मांगे तो उसने कोई दस्तावेज नहीं दिखाए। इस पर टीम ट्रक को विभाग कार्यालय ले आई और पूछताछ शुरू की। चालक ने बताया कि वह ट्रक जोधपुर लेकर जा रहा था। गुटखा प्रतिबंघित होने के कारण स्वास्थ्य विभाग को भी इसकी सूचना दी गई। गुरूवार सुबह खाद्य सुरक्षा अघिकारी को अग्रिम कार्रवाई के लिए गुटखा की सुपुर्दगी कर दी गई।
एक लाख 80 हजार पाउच जब्त
खाद्य सुरक्षा अघिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि वाणिज्य कर विभाग की सूचना पर गुरूवार को सुबह अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रतिबंघित गुटखा को जब्त कर स्वास्थ्य विभाग ले आए। यह गुटखा प्लास्टिक बोरों में भरा था। इसमें 2 रूपए प्रति पाउच बिक्री के प्रीमियम ब्राण्ड के एक लाख 80 हजार पाउच थे। चालक के पास इस संबंध में कोई बिल्टी नहीं थी। ना ही भेजने और पाने वाले का पता लिखा था। इस पर उसे संबंघित मालिक को पेश करने के लिए भी पाबंद किया गया है। खाद्य सुरक्षा अघिनियम के तहत गुटखा का नमूनाकरण किया गया है। शेष्ा माल को रिपोर्ट आने तक जब्ती करके रखा गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें