समर्थकों में फिर उत्साह
वाशिंगटन। अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव की दूसरी अहम बहस में राष्ट्रपति बराक ओबामा के भाषण ने उनके समर्थकों में जान फूंक दी है। ओबामा के चुनाव प्रचार अभियान की प्रवक्ता जेन पसाकी ने मीडिया से कहा कि इस बारे में कोई सवाल ही नहीं उठता कि इसने वहां हमारे समर्थकों में स्फूर्ति का संचार नहीं किया।
चुनाव अभियान के इस स्तर पर यह महत्वपूर्ण है, क्योंकि लोग आखिरी तीन हफ्ते में सचमुच में शिद्दत से लगे हुए हैं। ओबामा ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में 'प्रेसीडेंशियल डिबेट' में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने बताया कि हम जानते हैं कि यह अभियान समाप्त होने जा रहा है और इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसलिए हम उस हर राज्य में जा रहे हैं, जहां हम पांच अंक से पीछे चल रहे थे। हम यह सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं कि न सिर्फ डिबेट में बल्कि हर कार्यक्रम के जरिए हम अमरीकी जनता से संवाद करेंं। प्रवक्ता ने बताया कि ओबामा ने बहस के दौरान लीबिया पर टिप्पणी की, यह बहस के सर्वश्रेष्ठ पलों में एक था।
घटी दर्शक संख्या
दूसरी प्रेसीडेंशियल डिबेट की दर्शक संख्या पहली बहस की तुलना में घट गई। पहली बहस की दर्शक संख्या लगभग 6.72 करोड़ थी, वहीं दूसरी बहस की दर्शक संख्या 6.5 करोड़ रही। रेन्ट्रैक कॉरपोरेशन के अनुसार, जहां पहली बहस को कुल 4.91 करोड़ घरों में देखा गया था, वहीं दूसरी बहस को 4.8 करोड़ घरों में देखा गया। बहस जितने मिनट चली उनमें से लोगों ने हालांकि 75.7 प्रतिशत समय इसे देखा, जबकि पिछली बार की बहस में यह समय केवल 73.0 प्रतिशत ही था। रेन्ट्रैक कॉरपोरेशन ने कहा कि औसत दर्शक रेटिंग जहां पहली बहस में 31.2 थी, वहीं यह इस बार थोड़ी बढ़कर 31.7 हो गई। आखिरी बहस 22 अक्टूबर को है, जिसका संचालन बॉब शिफर करेंगे। यह बहस विदेश नीति पर होगी।
उम्मीदवारों का कोष
राष्ट्रपति चुनाव से पहले डेमोक्रेट अमी बेरा और रिपब्लिकन युवा नेता रंजीत रिकी गिल जैसे भारतीय मूल के अमरीकी उम्मीदवारों ने कोष्ा जुटाने के सिलसिले में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ दिया है। हालांकि, इस बात का पता सिर्फ चुनाव के दिन ही चल पाएगा कि इन उम्मीदवारों की कोष्ा जुटाने की शक्ति उनके लिए वोट में तब्दील हो पाती है, या नहीं। इससे अमरीकी प्रतिनिघि सभा में भारतीय मूल के तीसरे व्यक्ति के प्रवेश का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।
एजेंडा पेश करने में ओबामा विफल
अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी ने राष्ट्रपति बराक ओबामा पर दूसरे कार्यकाल के लिए एजेंडा पेश कर पाने में विफल रहने का आरोप लगाया है। रोमनी ने वर्जीनिया में कहा कि मुझे लगता है कि अमरीका के लोग वास्तविक जवाब और एक वास्तविक एजेंडा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अमरीका के लोगों के पास दो विभिन्न अमरीका को चुनने का विकल्प होगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें