सचिन पायलट के फूफा को मारी गोली 
गाजियाबाद।
sachin-pilot
केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट के फूफा अशोक कसाना पर हमले की खबर है। एक निजी चैनल के मुताबिक उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बदमाशों ने घर में घुस कर कसान को गोली मार दी। गोली मारने के बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। बदमाशों ने कसान को उस वक्त गोली मारी जब वो अपने घर में परिचितों से बात कर रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक बाइक सवार बदमाशों ने आकर कसाना से पहले हाथ मिला। कसाना जब हाथ मिलाने के लिए खड़े हुए तो उन्हें सीने में गोली मार दी। कसाना को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना को शुरूआती जांच में जमीनी विवाद से जोड़कर देख रही है। हालांकि परिजनों ने अभी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top