5 कारणों से सरकार देगी 12 सस्ते सिलेण्डर! 

नई दिल्ली। 
आने वाले वक्त में आम लोगों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। सरकार 12 सस्ते सिलेण्डर देने का फैसला ले सकती है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से भी इस बारे में हरी झंडी मिल चुकी है। तैयारी की जिम्मेदारी पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी पर डाल दी गई है। अगर सरकार यह फैसला लेती है तो इसके पीछे पांच बड़ी वजह है। 

दो राज्यों में विधानसभा चुनाव

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। दोनों राज्यों में कांग्रेस की स्थिति अच्छी नहीं है। लिहाजा कांग्रेस आम लोगों की नाराजगी मोल लेकर अपना नुकसान नहीं करवाना चाहती। 

सहयोगी दल कर रहे विरोध 

गैस सब्सिडी में कटौती के फैसला का विरोध विपक्ष के साथ साथ यूपीए सरकार के सहयोगी दल भी कर रहे हैं। यूपीए के सबसे बड़े घटक डीएमके ने तो डीजल के दाम में बढ़ोतरी,गैस सब्सिडी में कटौती और रिटेल में एफडीआई के खिलाफ विपक्ष की ओर से बुलाए गए भारत बंद में हिस्सा भी लिया था। सरकार को बाहर से समर्थन दे रही सपा और बसपा भी विरोध दर्ज करा चुकी है।

कांग्रेस के मंत्री भी नाराज 

गुरूवार को कैबिनेट की बैठक में कृषि मंत्री शरद पवार ने सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडरों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग उठाई। उनकी इस मांग का सोनिया गांधी के करीबी समझे जाने वाले रक्षा मंत्री एके एंटनी और अजित सिंह जैसे वरिष्ठ मंत्री ने भी समर्थन किया। 

कांग्रेस में हो चुका है विरोध 

कांग्रेस के कई नेता सिलेण्डर के मसले पर दबी जुबान में नेतृत्व के सामने अपनी पीड़ा बता चुके हैं। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी इस मुद्दे को काफी तूल दे चुकी थी इसलिए सरकार यह नहीं दिखाना चाहती थी कि वह दबाव में फैसला ले रही है। 

कोटा सिस्टम

कोटा सिस्टम अभी तैयार नहीं हो पाया है। अभी यह तय किया जाना है कि कोटे वाले सब्सिडी के छह सिलेंडर किसे दिए जाने हैं और कैसे इसे लागू किया जाएगा। अमल की इन्हीं दिक्कतों के बहाने सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने का लोकलुभावन कदम उठाया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top