सन टीवी ने खरीदी हैदराबाद की टीम
नई दिल्ली।
सन टीवी ने आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी हैदराबाद को खरीद लिया है। सन टीवी ने हैदराबाद की टीम के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाई। कंपनी ने 10 साल का कांट्रेक्ट किया है। कंपनी हर साल 85.5 करोड़ रूपए की राशि देगी। यह रकम साल 2008 में खरीदी गई हैदराबाद की फ्रेंचाइजी की कीमत से सौ फीसदी से ज्यादा है। बीसीसीआई की गवर्निग काउसिंल की बैठक में यह जानकारी दी गई।
पीवीपी वेंचर्स ने 69.03 करोड़ की बोली लगाई। कर्ज में डूबी डेक्कन चार्जर्स को आईपीएल से बर्खास्त करने के बाद बीसीसीआई ने नई फ्रेंचाइजी के लिए निविदा जारी की थी। बीसीसीआई की ओर से जारी निविदा में 12 शहरों अहमदाबाद,कटक,धर्मशाला, इंदौर,हैदराबाद, कानपुर,कोçच्च,नागपुर,नोएडा,राजकोट,रांची और विजाग के लिए बोली आमंत्रित की गई थी।
हैदराबाद की पीवीपी वेंचर्स लिमिटेड ने डेक्कन चार्जर्स को खरीदने के लिए 900 करोड़ रूपए की पेशकश की थी लेकिन डेक्कन क्रॉनिकल्स होल्डिंग लिमिटेड ने यह पेशकश ठुकरा दी थी। डेक्कन चार्जर्स का मालिकाना हक रखने वाली डेक्कन क्रॉनिकल्स होल्डिंग लिमिटेड (डीसीएचएल)वित्तीय संकट से गुजर रही है। बोम्बे हाईकोर्ट ने उसे बीसीसीआई को 100 करोड़ रूपए की बैंक गारंटी देने को कहा था लेकिन वह इसमें नाकाम रही थी। इसके बाद डेक्कन चार्जर्स को आईपीएल से बर्खास्त कर दिया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें