धूमधाम से मनाई जाएगी सेवापुरी महाराज की बरसी
पोकरण
संत सेवापुरी महाराज की 46वीं बरसी शुक्रवार को उत्साह के साथ मनाई जाएगी। बरसी के अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। सेवापुरी महाज के महंत चेलपुरी महाराज ने बताया कि शुक्रवार को सेवापुरी महाराज धूणे में स्थित संत नारायणदास , ब्रह्मपुरी की समाधि पर पंडितों द्वारा जलाभिषेक, रुद्राभिषेक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पंडितों द्वारा दिनभर रुद्री पाठ किए जाएंगे। मंदिर परिसर में स्थित समाधियों तथा मंदिर परिसर को आकर्षक रंग रोगन से सजाया जाएगा। मंदिर समिति द्वारा दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने एवं बैठने की व्यवस्था की गई है। फूल मालाओं से होगी सजावट
महाराज की बरसी के अवसर पर जोधपुर के कलाकारों द्वारा मंदिर परिसर को फूल मालाओं एवं आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा। बरसी के अवसर पर बाहर के गायक कलाकारों द्वारा रातभर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर गायक कलाकार प्रकाश माली द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
इन गांवों से आएंगे श्रद्धालु
महाराज की बरसी के अवसर पर जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हरियाणा, देचू, जालोर, सिरोही, बालोतरा, सिवाना, बालेसर, बाड़मेर, चित्तौड़, शिव, फलोदी, खीचन, नोख, बाप, लंवा, दांतल, लोहावट, मथानिया, भाखरिया, रामदेवरा, नाचना, मोरानी, फलसूंड, भणियाणा, सांकड़ा सहित अनेक स्थानों से हजारों की संध्या में श्रद्धालु भाग लेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें