सोनिया को चुनौती देंगी बसपा
नई दिल्ली। 
लोकसभा चुनाव में अभी डेढ़ साल से ज्यादा वक्त बचा है लेकिन बसपा ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। बसपा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली से अपना चुनाव प्रचार शुरू करेगी। बसपा किसी भी कीमत पर सोनिया गांधी को चुनाव में शिकस्त देना चाहती है। 
बसपा ने सोनिया गांधी के खिलाफ अपने उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी है। पार्टी प्रत्याशी राम लखन पासी सोनिया गांधी को चुनौती देंगे। रायबरेली में बसपा नेताओं की बैठक में पासी के नाम की घोषणा की गई। गौर करने वाली बात यह है कि बसपा केन्द्र की यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है। 
बसपा सुप्रीमो मायावती के सबसे करीबी नसीमुद्दीन ने पासी को रायबरेली से उम्मीदवार बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी कांग्रेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार शुरू करने वाली है। पार्टी कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वे किसी भी कीमत पर सोनिया गांधी को हराएं। बसपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष को हराने के लिए रायबरेली में चुनाव प्रचार पर नजर रखेंगे। गौरतलब है कि बसपा कभी भी रायबरेली से चुनाव नहीं जीत पाई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top