गर्लफ्रेंड के लिए फर्जी कैप्टन बना उमेश
जम्मू।
जम्मू के नोवाबाद इलाके से सेना के एक फर्जी कैप्टन को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शख्स की पहचान उमेश कुमार के रूप में हुई है। एक निजी चैनल के मुताबिक उमेश चूरू जिले का रहने वाला है। वह कंप्यूटर में एमटेक कर चुका है। पूछताछ के दौरान उमेश ने बताया कि प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए वह फर्जी कैप्टन बना था। वह जम्मू और हिमाचल प्रदेश में सेना के कई अहम स्थलों की सुरक्षा में सेंध लगा चुका है। उमेश को जम्मू पुलिस ने नोवाबाद इलाके की एक होटल से गिरफ्तार किया था,जहां वो शनिवार को सेना की वर्दी में ठहरा हुआ था। जम्मू पुलिस के मुताबिक कुछ साल पहले पुणे में उमेश की मुलाकात सेना की एक महिला अधिकारी से हुई। पहली नजर में ही उमेश को उससे प्यार हो गया। उसको प्रभावित करने के लिए उमेश ने फर्जी कैप्टन बनने का प्लान बनाया। अपने प्लान को अंजाम तक पहुंचाने के लिए उसने कंप्यूटर की मदद से सेना का नकली पहचान पत्र और दूसरे दस्तावेज बनवाए। उसने सेना की वर्दी भी सिलवाई और उस महिला अधिकारी के पीछे जम्मू आ गया। उमेश ने बताया कि फर्जी कैप्टन बन वह जम्मू में सेना की 16वीं कोर में करीब एक दर्जन बार जा चुका है। साथ ही जम्मू में सेना के अस्पताल में और हिमाचल प्रदेश में योल कैंटोनमेंट भी जा चुका है। पुलिस अब इस जांच में लगी है कि सेना की इन अहम जगहों में उसके जाने का मकसद क्या था। उमेश ने पुलिस को यह भी बताया कि अपनी महिला मित्र की पासिंग आउट परेड में वो देहरादून में भी शामिल हुआ था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें