दिल्ली जाने वाले हर कांग्रेसी की आईडी
जयपुर।

क्या होगा पहचान कार्ड में
जिला कांग्रेस सूत्रों के अनुसार शहर से करीब पांच हजार से ज्यादा कांग्रेसीयों के जाने की तैयारी है। इनकी पहचान का जिम्मा जिला कांगे्रस कमेटी के पदाघिकारियों को दिया गया है। बस में बैठने से पहले हर कांगे्रसी को उसके ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा एक छपा हुआ पत्र दिया जाएगा।
उस पत्र में कांग्रेसी कार्यकर्ता को अपना नाम,पता,फोन नंबर,जरूरत पड़ने पर फोटो,फोटो आईडी समेत अपने क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष का नाम देना होगा। पूरे शहर से ये पहचान कार्ड तीन दिन में तैयार करने होगें और बाद में जिला कांगे्रस के पदाघिकारियों को ये कार्ड दो नवंबर तक देने होंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें