जेठमलानी लड़ेंगे राजेन्द्र राठौड़ का केस 
जयपुर। 
सुप्रीम कोर्ट में भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह राठौड का बचाव वरिष्ठ अघिवक्ता राम जेठमलानी करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, राठौड़ का पक्ष रखने के लिए राम जेठमलानी तैयार हो गए हैं। राठौड़ ने सोमवार को राजस्थान हाइकोर्ट के आदेश के खिलाफ एसएलपी दायर की। जेठमलानी राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं। 
home newsमजबूती से अपना पक्ष रखने के लिए राठौड़ के परिजन चार दिनों से दिल्ली में जमे हुए थे। राजस्थान हाइकोर्ट ने शुक्रवार को सीबीआई और दारासिंह की विधवा सुशीला देवी की रीविजन याचिका करते हुए राठौड़ को निचली अदालत में सरेंडर करने के आदेश दिए थे। इस दौरान राठौड़ के परिजनों ने उच्चतम न्यायालय के आधा दर्जन से ज्यादा वकीलों से सलाह मशाविरा किया। 

सीबीआई की तैयारी
राठौड़ की एसएलपी दायर होने के बाद सीबीआई भी तैयारी में जुट गई है। उसने भी अपना पक्ष रखने के लिए नियमित वकील की जगह विशेष्ा वकील करने की मंजूरी मांगी है ताकि अदालत में अपना पक्ष मजबूती से रख सके।

जयपुर आते रहे वरिष्ठ वकील
इस मामले में पक्ष रखने के लिए निचली अदालत में सीबीआई की ओर से दिल्ली से वरिष्ठ वकील जयपुर आते रहे हैं। जयपुर में इनके सहयोग के लिए वरिष्ठ वकील सरफराज खान को लगाया गया था। राठौड़ की पैरवी भी वरिष्ठ वकील कर रहे हैं। सुशीला देवी की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वकील एसके सिन्हा भी आ चुके हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top