हमारी बेटियों के लिए जागरूक करेगी हमारी बेटी एक्सप्रेस’ 

कल जिला प्रमुख दिखाएंगी हरी झंडी, एक माह तक सभी ब्लॉकों में जाएगी एक्सप्रेस 

बाडमेर। कन्या भू्रण हत्या और बेटेबेटियों के बीच के भेदभाव को कम करने के उदेश्य से जिले में हमारी बेटी एक्सप्रेस प्रचारप्रसार वाहन के जरिए जिले में जागरूकता पैदा की जाएगी। इस प्रचारप्रसार वाहन को जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर सोमवार सुबह 10 बजे हरी झंडी दिखाकर रवानगी देंगी। जिले के सभी ब्लॉकों में इस वाहन में लगे एलसीडी के जरिए बेटी बचाओ फिल्म का प्रदशर्न किया जाएगा तथा आईईसी सामग्री वितरण की जाएगी। कार्यक्रम के लिए जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई को प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं संबंधित पीएचसी के प्रभारी अधिकारियों के नेतृत्व में हेल्थ (आशा) सुपरवाईजरों को पर्यवेक्षक लगाया गया है। 

सीएमएचओ डॉ. हेमराज सोनी ने बताया कि आठ अक्टूबर को जिला स्वास्थ्य भवन से जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर हमारी बेटी एक्सप्रसे को हरी झंडी दिखाकर रवानगी देगी, जिसके बाद यह प्रचारप्रसार वाहन नौ अक्टूबर को भाड़खा, दस को शिव, 11 को नांद, 12 को रामसर, 13 को गडरा रोड, 14 को भिण्डे का पार, 15 को चौहटन, 16 को धनाउ, 17 को सेडवा, 18 को बाखासर, 19 को गांधव, 20 को धोरीमन्ना, 21 को गुडामलानी, 22 को सिणधरी, 23 को दाखा, 24 को सिवाणा, 25 को राखी, 26 को बालोतरा, 27 को तिलवाड़ा, 28 को बायतु, 29 को कानोड़, 30 को नवातला, 31 अक्टूबर को पाटोदी, एक नवंबर को थोब, दो नवबंर को पचपदरा और तीन नवबंर को कल्याणपुर में जाएगा। 

सुपरवाईजर नियुक्त 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने हमारी बेटी एक्सप्रेस संचालन के लिए जिला आईईसी समन्व्यक विनोद बिश्नोई को प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं जिला आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा, आशा समन्वयक राकेश भाटी, पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर (पीएचएस) राजकुमार पूनिया, लक्ष्मण मीणा, अमरसिंह, ांभुदयाल, ललित कुमार, जगदीश, कमलेश नामा, विजय कुमार, दीपक वर्मा, भगवानदास को बतौर सुपरवाईजर नियुक्त किया है। सीएमएचओ डॉ. सोनी ने बताया कि उक्त वाहन के जरिए बेटी बचाओ का संदेश समाज में दिया जाएगा। वाहन के जरिए प्रचारप्रसार सामग्री भी आमजन में वितरित की जाएगी। 







सीएमएचओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण 

बाडमेर। चिकित्सा सेवाएं सुदृ़ करने और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा करने के उद्देश्य से ानिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमराज सोनी ने जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा प्रभारी अधिकारियों और अन्य कार्मिकों की बैठक ली और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उनके साथ कार्यवाहक डीपीएम विक्रमसिंह चम्पावत एवं बीसीएमओ डॉ. शिवदत बोहड़ा भी मौजूद थे। विभागीय टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाणा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोकलसर का आकस्मिक निरीक्षण किया। वहीं धारणा सब सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. सोनी ने जननी शिशु सुरक्षा योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, नि:शुल्क दवा योजना की समीक्षा की। इसके साथ ही मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए भी संबंधित अधिकारियों व कार्मिकों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने मलेरिया व डेंगू रोग को लेकर विशोश सतर्कता बरतने के निर्देश दिए और कहा कि संबंधित दल के जरिए क्षेत्र में बुखार पीड़ितों का सर्वे करें। उन्होंने परिवार कल्याण लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सख्त आदेश दिए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top