भीलवाड़ा में कपड़ा दुकान में आग 
भीलवाड़ा।
भीलवाड़ा के इन्द्रा मार्कट में शुक्रवार को एक कपड़ा गोदाम में आग लगने से लाखों का सामान जल कर राख हो गया। बाजार के बीच स्थित इस गोदाम में आग लगने के साथ ही पूरे बाजार में अफरातरफी मच गई और आप-पास के दुकानें बंद कर अन्य दुकानदार भी आग बुझाने में जुट गए। मौके पर पहुंची 8 दमकल गाडियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार अनुपम ऎजन्सी की तीन मंजिला इमारत के दूसर फ्लोर में करीब 11 बजे आग लग गई। सूचना मिलते ही करीब 8 दमकल गाडिया मौके पहुंची लेकिन भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से लाखों का सामान जल कर राख हो गया। पुलिस के अनुसार आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट हो सकता है। दुकान के मालिक पीरचंद सिंधिया ने बताया की गोदाम में एक करोड़ का सामान रखा हुआ था जिसमें करीब 55 लाख सामान जल कर राख हो गया। 65 लाख का सामान एक-दिन पहले ही आया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top