सोनिया के दामाद पर भ्रष्टाचार के आरोप 

नई दिल्ली। 
अन्ना हजारे से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले अरविंद केजरीवाल ने सीधा-सीधा गांधी परिवार पर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रार्बट वाड्रा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। 

दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया है कि रोबर्ट वाड्रा ने रियल एस्टेट के सौदों में जमकर भ्रष्टाचार किया है। दोनों ने आरोप लगाया कि रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने वाड्रा को बेशकीमती जमीन कौडियों के भाव बेच दी। वाड्रा को 300 करोड़ की जमीन सिर्फ 50 लाख में दे दी गई। डीएलएफ ने बिना ब्याजा के वाड्रा को करोड़ों रूपए का लोन दिया। 

केजरीवाल के मुताबिक, रॉबर्ट ने 10 कंपनियों के माध्यम से यह करोड़ों का घालमेल किया गया। इनमें से पांच कंपनियों में वाड्रा और उनकी मां का हिस्सा है। केजरीवाल के सहयोगी शांति भूषण ने कहा कि वाड्रा का अपराध साबित हो चुका है। उनके खिलाफ सीधी कार्रवाई होनी चाहिए। पिछले चार सालों में रॉबर्ट वाड्रा ने एक के बाद एक 31 संपत्तियां खरीदीं। 

10 को कर सकते हैं एक और खुलासा

केजरीवाल ने 2 सितंबर को जिस दिन नई पार्टी गठित की थी उस वक्त कहा था कि वह 6 अक्टूबर को दो बड़े नेताओं के बारे में खुलासा करेंगे लेकिन आखिरी वक्त पर उन्होंने अपनी रणनीति बदल दी और देश के एक मशहूर शख्सियत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा दिए। 

कहा जा रहा है कि केजरीवाल 10 अक्टूबर को मुंबई के एक बड़े राजनेता के बारे में खुलासा करेंगे। इससे पहले केजरीवाल ने 15 मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इनमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी नाम शामिल था। 

उन्होंने आरोपों की जांच के लिए विशेष जांच समिति गठित करने की मांग की थी। अपनी मांग को लेकर इन्होंने जंतर मंतर पर अनशन भी किया था लेकिन सरकार ने बात नहीं मानी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top