कॉपीराईट एक्ट के तहत मामले दर्ज 
जैसलमेर 
राजस्थान के  जैसलमेर जिले में पुलिस के द्वारा बड़ी कारवाही करते हुए अवैध रूप से मोबाईल क्लिप बनाने एंव गाने डाउनलोड करने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान के तहत कम्प्युटर सामान जब्त कर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किये
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता राहुल के निर्देशानुसार अवैध रूप से मोबाईल क्लिप बनाने एंव गाने डाउनलोड करने वालों के खिलाफ जिले भर में चलाये जा रहे अभियान के तहत पोकरण में श्री विपिन शर्मा वृताधिकारी पोकरण के निर्देशन एवं थानाधिकारी पोकरण रमेश शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पोकरण कस्बे मे सोनी इलेक्ट्रोनिक्स एंव वॉच कम्पनी तथा नेहा कम्प्युटर सेन्टर पर छापा मारा, जहां बैठे दुकान मालिक क्रमशः अशोककुमार पुत्र लीलाधर सोनी व अशोककुमार पुत्र सोनाराम माली निवासी पोकरण जो अवैध रूप से कम्प्युटर के माध्यम से कार्ड रीडर के द्वारा गाने डाउनलोड करते पाये गये, दोनों के पास कोई वैध लाईसेन्स व परमिट नहीं पाया जाने पर उनके कब्जा से कम्प्युटर सामान, मोनिटर, सी.पी.ूु., कीबोर्ड, माउस, कार्ड रीडर व मैमोरी कार्ड बरामद किये गयें। तथा उनके विरूद्ध जुर्म धारा 51,52ए,63,68ए कॉपीराईट एक्ट,1957 व 420 भा.द.स.में अलगअलग मामलों में दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। मामलों में अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम मे श्रवणकुमार स.उ.नि., राणाराम स.उ.नि., सुरेशकुमार हैड कानि., शंकराराम हैड कानि., प्रवीणसिंह कानि. नारायणसिंह कानि. तेजुदान कानि., ओमप्रकाश कानि. व सवाईसिंह कानि. तथा मनमोहन गुर्जर व धनश्याम शर्मा शामिल थे। पुलिस की इस कार्यवाही से कस्बा पोकरण में अवैध रूप से मोबाईल डाउन लोड़िग करने वालों में हडकम्प मच गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top