नहीं रहे मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा
मुंबई। 
फिल्म निर्माता निर्देशक यश चोपड़ा का पिछले कई दिनों से लीलीवती अस्पताल में इलाज चल रहा था। अभी-अभी खबर आई है कि डेंगू से पीड़ित यश चोपड़ा का इंतकाल हो गया है।गौरतलब है कि यश चोपड़ा को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके परिवार के सदस्यों के अलावा फिल्म अभिनेत्रीरानी मुखर्जी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचीं थीं। यश चोपड़ा ने 'दाग', 'कभी-कभी', 'सिलसिला', 'चांदनी', 'लम्हे', 'दीवार' और 'त्रिशुल' जैसी यादगार फिल्में बनाई हैं। उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म 'जब तक है जान' है जो 19 नवंबर को रिलीज होगी। 
वैसे तो यश चोपड़ा को किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है, लेकिन दीवार, त्रिशूल जैसी एक्शन प्रधान फिल्में बनाकर इन्होंने अमिताभ वच्चन की यंग एंग्री मैन की छवि निर्मित की। 
यश चोपड़ा के निधन का समाचार मिलते ही बॉलीवुड में शोक की लहर छा गयी है। बॉलीवुड की तमाम हस्तियां ये दुखद खबर मिलते ही शोक संवेदना ब्यक्त कर रही हैं। यश चोपड़ा की मशहूर फिल्म जिसनेअमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाया, उसके पटकथा लेखकों में एक जावेद अख्तर ने कहा कि चोपड़ा साहब के निधन से हिन्दी फिल्मों के एक युग का अंत हो गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top